बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. वहीं सीट शेयरिंग पर भी मंथन जारी है. इस बीच बीजेपी ने चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पार्टी की घोषणापत्र (BJP will go among the public) समिति ने रविवार (5 अक्टूबर) से ‘सुझाव यात्रा’ शुरू करने की घोषणा की है. जो पार्टी के एजेंडे को अंतिम रूप देने की नींव रखेगी.

शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पार्टी 5 से 20 अक्टूबर तक राज्य के हर जिले में सुझाव यात्रा निकालेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ‘घर-घर जन संपर्क अभियान’ किसानों, छात्रों और महिलाओं सहित अन्य लोगों से फीडबैक लेगा ताकि लोगों की समस्याओं को समझा जा सके. उन्होंने इस व्यापक पहुंच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के अनुरूप बताया, जिसका लक्ष्य राज्य के 14 करोड़ लोगों से जुड़ना है.

BJP will go among the public – वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुरेश रंगुता ने कहा कि ‘सुझाव यात्रा’ का शुभारंभ रविवार (5 अक्टूबर) को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में होगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फीडबैक पंजीकरण के लिए एक समर्पित वेबसाइट लॉन्च की जाएगी. फीडबैक जमा करने की सुविधा के लिए बाद में रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक चौकों पर QR कोड लगाए जाएंगे. इसके अलावा पार्टी इनपुट जुटाने के लिए व्हाट्सएप और मिस्ड कॉल सेवा का भी उपयोग करेगी.

 

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version