उत्तर प्रदेश के जालौन में युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. युवक का मुंह सूज गया. युवक के परिवार वाले उसे तत्काल समुदायिक (Bees entered the mouth) स्वास्थय केंद्र (सीएचसी) से ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
ये दुखद घटना जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के पथरेहटा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान लक्ष्मण सिंह (32 वर्षीय) के रुप में की गई है. युवक पर खेत में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया. युवक अपने खेत में पानी भर रहा था, तभी उसे प्यास महसूस हुई. फिर उसने पानी पीने के लिए जैसे ही मुंह खोला मधुमक्खियों के झुंड ने उसके जीभ और तालू पर काट लिया.
इसे भी पढ़ें – तीन कमरों का एक मकान, रह रहे थे 4271 वोटर! यूपी में पंचायत चुनाव से पहले AI सर्वे ने खोली पोल