प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर नई पुस्तक आ रही है. बुक का नाम है मोदीज मिशन और इसे लिखने वाले हैं जाने माने वकील बर्जिस देसाई. रूपा पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का कल 24 अक्टूबर को विमोचन होगा. यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के वडनगर में एक साधारण बचपन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक के (book on PM Modi’s biography) असाधारण व्यक्तिगत सफर का वर्णन करती है. इस पुस्तक का विमोचन महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया जाएगा.
दुर्गम बाधाओं और असंख्य चुनौतियों के बावजूद राष्ट्रीय जागृति के साधन के रूप में नरेंद्र मोदी का उदय. पुस्तक में पीएम मोदी के बचपन और युवावस्था के रचनात्मक अनुभवों पर चर्चा की गई है, जिसने उनके सामाजिक-आर्थिक दर्शन और शासन के प्रति उनके दृष्टिकोण को आकार दिया है.