मुंबई :आयुष्मान खुराना उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और अपने हुनर के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक शानदार गायक भी हैं।अब आयुष्मान ने अपना नया गाना जचदी
जारी कर दिया है, जिसे उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।इस गाने में आयुष्मान की जोड़ी पहली बार ऋतिक रोशन की बहन और अभिनेत्री (Ayushman Khurana And Pashmina Roshan) पश्मीना रोशन के साथ बनी है।
इसे भी पढ़ें – क्यों एक्टर नहीं बनना चाहती हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, बताई बजह
आयुष्मान का नया गाना आपके नवरात्रि के त्योहार को और भी खास बना देगा। इस गाने में आयुष्मान और पश्मीना गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं।दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने को खुद आयुष्मान ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले आयुष्मान ने पानी दा रंग, साडी गली आजा, मिट्टी दी खुशबू, नज्म नज्म, और मेरे लिए तुम काफी हो जैसे शानदार गाने गाए हैं।
इसे भी पढ़ें – सोमी अली ने सोनू निगम को बताया ‘सोशियोपैथ’ और ‘गिरगिट’
Ayushman Khurana And Pashmina Roshan – आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन के गरबा सॉन्ग जचदी का कलरफुल पोस्टर जारी हुआ था. एक्टर ने इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, आ रहा हूं लेके जचदी इस नवरात्रि को और एलआईटी बनाएं जिसमें शानदार पश्मीना रोशन शामिल है, यह ट्रैक 27 सितंबर को रिलीज होगा.गाने को आवाज आयुष्मान ने दिया है. जबकि पश्मीना ने फचरिंग की हैं. बता दें पश्मीना, ऋतिक रोशन की कजिन हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में निपुण धर्माधिकारी की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया था।