Modi talks to Farmers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जयंती पर उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पीएम मोदी आज सुबह अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर गये और श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी वहां मौजूद थे।
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,” पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।” भारत रत्न स्व. वाजपेयी तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापकों में भी थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था
इसे भी पढ़े: हैरान हुए सीएम Yogi Adityanath रामलीला के सभी पात्र मुस्लिम थे, फिर क्या हुआ ?
नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे कई राज्यों के किसानों से बातचीत करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में 1,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इससे करीब 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा होगा।
कृषि कानूनों को लेकर विरोध के बीच आज पीएम मोदी 6 राज्यों के किसानों से करेंगे बात
Modi talks to Farmers: किसानों के खाते में अगली किस्त भेजने को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।’
‘कृषि कानूनों पर किसानों ने मोदी को सराहा’
उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कई किसानों ने नए कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद भी किया है। हम 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने वाले हैं। सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के शंकाएं दूर करने के लिए उनसे बातचीत को तैयार है। केवल बातचीत के जरिए ही हल निकल सकता है।’
कानून वापस लेने की मांग पर अड़े किसान
Modi talks to Farmers: बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले एक महीने से डटे हुए हैं। किसान लगातार नए कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार कानून वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही है। इस बीच सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन सभी बेनतीजा रहे।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?
पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है। एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।


