ग्वालियर : अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को हुए दर्दनाक विमान हादसे ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले 241 यात्रियों समेत सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई। इस दौरान विमान जिस मेडिकल कॉलेज की इमारत में जा घुसा, उसमें कई छात्रों और डॉक्टरों का जीवन खत्म हो गया। इन मृतकों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला आर्यन राजपूत (Ahmedabad aircraft accident) भी था।

Ahmedabad aircraft accident – आर्यन राजपूत MBBS छात्र था। वह  घाटीगांव के जिगसौली गांव का रहने वाला था। आर्यन अहमदाबाद में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। कल दोस्तों के साथ खाना खाने मेस गया था। इस दौरान यह हादसा हो गया। आर्यन BJ मेडिकल कॉलेज का छात्र था। डॉक्टर बनने का सपना लेकर अहमदाबाद पहुंचे आर्यन ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मौत ऐसे आएगी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता बेसुध हो गए। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

बता दें कि कल 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी लेकिन टेक ऑफ 5 मिनट बाद विमान हादसे का शिकार हो गया।  इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई। इसके अलावा विमान मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के मेस में जा घुसा, जिसके चलते यहां भी अतिरिक्त मौतें हुईं। अब तक कुल 270 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

Share.
Exit mobile version