द कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म करार देते हुए इसे टैक्स फ्री करने की बजाय यूट्यूब पर अपलोड करने की सलाह देने पर पूरी दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूरी तरह ट्रोल हो रहे है,सदन में उनकी हंसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी करार दे रही है। सोशल मीडिया पर भी आम आदमी पार्टी के मुखिया को आवाम की बेहद नाराजगी का सामना करना पड़ा है। अब केजरीवाल (Arvind Kejriwal) डैमेज कंट्रोल मोड में अपनी गलती को छुपाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बात पर सफाई देते हुए कहा कि वाकई कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ है और सबको मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए। पंडितों की अब तक कश्मीर वापसी नहीं होने को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो अपनी हंसी को लेकर कहा कि कश्मीरी पंडितों पर नहीं भाजपा पर हंस रहे थे।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली बजट: दिल्ली सरकार ने पेश किया ‘रोजगार’ बजट, 20 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
Arvind Kejriwal – विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स को लेकर कही गई बातों को लेकर सफाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”इसे गलत तरीके से पेश किया गया। कश्मीरी पंडितों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ। यह बहुत बड़ी त्रासदी थी।” केजरीवाल ने आगे कहा कि कश्मीर पंडितों के पलायन को 32 साल हो गए हैं, किसी भी संवेदनशील सरकार ने उन्हें न्याय दिलाया होता। उन्होंने कहा, ”उन्हें दोबारा बसाए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्हें वहां जमीन देनी चाहिए थी और नीति बनानी चाहिए थी।” दिल्ली के सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”बीजेपी के लिए कश्मीर फाइल्स महत्वपूर्ण है। मेरे लिए कश्मीरी पंडित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। जब पंडितों का कश्मीर से पलायन हुआ तो दिल्ली में 233 ने दिल्ली सरकार में कॉन्ट्रैक्ट टीचर के रूप में 1993 में जॉइन किया था। जब हमारी सरकार आई तो हमने 233 को स्थायी किया। हमने उन पर फिल्म नहीं बनाई।”
इसे भी पढ़ें – भाजपा नेता ने कहा अर्बन नक्सल हैं केजरीवाल, सदन में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर हंसने का मामला
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बस इतनी मांग की थी कि सभी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनकी घर वापसी कराएं। उनके नाम पर फिल्म बनाकर करोड़ों कमाई करना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ बनाए जा रहे मीम्स को लेकर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह बीजेपी पर हंस रहे थे, कश्मीरी पंडितों पर नहीं।अनुपम खेर की ओर से आई प्रतिक्रिया को लेकर केजरीवाल ने कहा कि वह एक्टर हैं और अपना काम कर रहे हैं। उनका फिल्म बनाना गलत नहीं है। बीजेपी की ओर से फिल्म का प्रमोशन गलत है।