लुधियाना : शहर में बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। शहर के चिमा चौक के नजदीक स्थित इंद्रा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में फैक्ट्री के 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट किस कारण हुआ-गैस सिलेंडर फटने से, केमिकल रिएक्शन से या किसी अन्य वजह से।
सूत्रो का कहना है कि फैक्ट्री में पोटाश भारी मात्रा में थी, जिस कारण से यह ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी की हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।