Anil Kumar Bajpai BJP:

आपका विधायक आपके द्वार” BJP विधायक अनिल कुमार बाजपेयी की अनोखी पहल “
गाँधी नगर से BJP विधायक अनिल कुमार बाजपेयी अपनी एक अनोखी पहल के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए है| क्षेत्र के लोगों के लिए उन्होंने चलता फिरता विधायक कार्यालय बना दिया है, जनता की समस्याओ को इतने मोबाइल तरीके से निपटाने की ये शायद पहली पहल होगी, और इससे होने वाले लाभ जनता को अधिक सहूलियत देंगे, इस प्रकार के गवर्नेंस मॉडल को आगे दूसरी जगहों में भी देखा जा सकता है|
अनिल बाजपेयी आम आदमी पार्टी से भाजपा में आये है, और उनके पार्टी बदलने की वजह उचित सम्मान न मिलना बताते है |
अनिल बाजपेयी President of RWA Federation Delhi East. के साथ Vice President of Conrav और
President of Raghubar Pura RWA & Gandhi Nagar RWA में भी रह चुके है |
गुड गवर्नेंस और मिनिमम गवर्नेंस के जिस मॉडल का ज़िक्र मोदी अपने भाषणों में करते रहते है, उसका एक अच्छा उदहारण उन्ही की पार्टी के विधायक ने पेश किया है |


विधायक अनिल बाजपेयी ने बताया कि गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी है, कई क्लस्टर भी हैं जहां से लोगों को विधायक कार्यालय आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मैंने जनता से वादा किया था कि खुद आपके द्वार आकर चलता फिरता कार्यालय के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान करूंगा। एक विधायक का अपने क्षेत्र के प्रति ऐसा समर्पण कम देखने को मिलता है, और जनता का विश्वास ऐसी पहल के चलते अपने नेता पर बढ़ जाता है |


आप से हटने की मुख्य वजह अनिल बाजपेयी सम्मान की कमी को बताते है, और पार्टी जिस अजेंडे को लेकर चल रही थी, उससे भटक गयी, जिसके चलते अनिल बाजपाई ने आम आदमी पार्टी से खुद को अलग करना जरूरी समझा, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा, और एक बेहतर जनसेवक का धर्म निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसका जीवंत उदहारण “आपका विधायक आपके द्वार” जैसी एक सराहनीय पहल है |
राजनीति में जनता से नेता की दूरी जिस प्रकार से बढ़ी है, उसे कम करने का काम ये पहल करेगी, और इसके सकारात्मक परिणाम जनता के बीच से ही आएंगे, जिस अनुपात में उनकी समस्याओं का हल होने लगेगा, उसी अनुपात में इस पहल की सफलता भी बढ़ेगी |

Anil Kumar Bajpai BJP:

इस पहल की शुरुआत दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने प्रदेश कार्यालय में गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी द्वारा शुरू किए गए चलता फिरता विधायक कार्यालय को हरी झंडी दिखाकर किया था जो की एक बहुत ही प्रगतिवादी पहल है, जनसेवा को लेकर
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि विधायक अनिल बाजपेयी द्वारा “आपका विधायक आपके द्वार” के अंतर्गत चलता फिरता विधायक कार्यालय की यह अनोखी पहल सराहनीय है।
पहले जनता विधायक के कार्यालय में जाती थी पर अब विधायक जनता के दरवाजे जाकर उनकी समस्याओं को सुलझाएगा। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि चलता फिरता विधायक कार्यालय बनाने की पहल इस बात का उदाहरण है कि भाजपा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता की समस्याओं का निवारण करने और विकास कार्यों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि भाजपा विधायक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दिल्ली वासियों की सेवा कर रहे हैं और जनता से किए गए अपने वादों को पूरा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े: भारतीय मूल के विनय रेड्डी ने लिखा राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला भाषण, अमेरिका में मिला अहम पद

इसे भी पढ़े: West Bengal Politics- अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में शामिल

बने रहे करंट न्यूज़ के साथ, हमे बताये कैसा लगा आर्टिकल “”आपका विधायक आपके द्वार” BJP विधायक अनिल कुमार बाजपेयी की अनोखी पहल “” लाइक, शेयर, सब्सक्राइब करके |

Share.
Exit mobile version