
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगने वाले दिल्ली पुलिस का फर्जी एसआई हिसार के ढाणी गांव निवासी प्रवीण कुमार को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार काबू किया था और एक दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपी से दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद करने के बाद शनिवार कोर्ट में दोबारा पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सेक्टर-9 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंद्र ने बताया कि युवक को किराये पर मकान देने वाले मालिक से भी पूछताछ की जाएगी कि आखिर कैसे अकेले व्यक्ति को कमरा दिया। बता दें कि आरोपी युवक ने अपने कमरे में ऑफिस बना रखा था और पुलिस में लगवाने के नाम पर झांसा देता था। पुलिस ने बताया कि निर्मल सिंह नामक व्यक्ति से धोखाधड़ी की थी और शक होने पर उसने थाने में शिकायत दी थी।
पुलिस ने टीम गठित कर घर पर छापामारी की तो आरोपी को काबू कर लिया था। बताया जाता है कि आरोपी ने इलाके में कई ओर को भी पुलिस ने नौकरी लगने का लालच दिया था। रिमांड के दौरान पुलिस की वर्दी आरोपी के घर से बरामद हुई थी।