मां बनना हर महिला की जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है, लेकिन ये उसके लिए खुशी के साथ ही बेहद जिम्मेदारी वाला फेज होता है. प्रेग्नेसी के लिए आइडल एज 20 साल की उम्र से लेकर 30 तक मानी जाती है. हालांकि ऐसा नहीं है कि आप इसके बाद कंसीव नहीं कर सकते है, लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखने की बेहद जरूरत होती है. आज के टाइम में ज्यादातर महिलाएं घर के बाहर निकलकर अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम कमा रही हैं. ऐसे में लेट शादी करना (baby is doing plan) या फिर बेबी लेट प्लान करना जैसी वजह होती हैं कि कई महिलाएं 35 की उम्र में कंसीव करती हैं.
प्रेग्नेंसी के लिए बायोलॉजिकल एज तो तय की जा सकती है, लेकिन सबसे अच्छा टाइम वो बोता है जब आप एक बच्चे की परवरिश को करने के लिए शारीरिक के साथ ही मानसिक रूप से भी पूरी तरह तैयार हो. बढ़ती उम्र में महिलाओं में प्रेग्नेंसी से जुड़ी कुछ जटिलताएं आ सकती हैं जिन्हें लाइफस्टाइल में सुधार करके कम किया जा सकता है और इसमें डॉक्टर का सुपरविजन बेहद जरूरी होता है. चलिए जान लेते हैं विस्तार के साथ.
baby is doing plan – 35 साल की उम्र में अगर आप बेबी प्लान कर रही हैं तो इस बारे में मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा की सीनियर गायनकनोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजलि गुप्ता ने डिटेल में जानकारी साझा की है. एक्सपर्ट कहती हैं कि कोई महिला अगर 35 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी प्लान कर रही है तो उन महिलाओं को एल्डर्ली ग्रेविडा में क्लासीफाई किया जाता है यानी जिनकी एज थोड़ी ज्यादा है और उन्होंने पहली बार कंसीव किया है. इसके लिए प्री कॉन्सेप्शन काउंसलिंग लेना बहुत जरूरी होता है, जिसमें गाइनोकलॉजिस्ट को अपनी मेडिकल कंडीशन की ऑप्टीमाइजेशन के लिए मिलना चाहिए. जैसे बीपी है या फिर शुगर है ताकि उसे कंट्रोल कर सकें.