वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर के बाद सुती में भी वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन हुए. मुर्शिदाबाद (demonstration against waqf) के जंगीपुर में नए सिरे से तनाव फैल गया. धारा 163 लागू होने के बावजूद मुर्शिदाबाद के जंगीपुर अनुमंडल का सुती इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को साफ कर दिया कि वह फूट डालो राज करो की नीति लागू करने नहीं देंगी. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी मुसलमानों की संपत्ति नहीं छीन सकता है.
इसे भी पढ़ें – बिहार चुनाव पर BJP की स्पेशल स्ट्रैटेजी, दिग्गज सूरमाओं पर खेलेगी दांव!
demonstration against waqf – राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते समय, पुलिस द्वारा अवरोध उत्पन्न किये जाने पर प्रदर्शनकारियों ने जवाबी हमला किया. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वहां पर उग्र स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. आंसू गैस के गोले दागे गए. प्रशासन ने मंगलवार से ही इलाके में धारा 163 लागू कर दी है. इंटरनेट सेवा बंद है. इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि तनाव फिर से बढ़ गया है.
जंगीपुर के बाद अब सुती में भी हिंसक प्रदर्शन
जंगीपुर के साथ-साथ अब मुर्शिदाबाद के सुती में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नये वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. उन्होंने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, यातायात जारी रखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियां रोक दी गईं. यातायात जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. सूचना मिलने पर सुती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।