अभी कोरोना संकट से लोग उभर नहीं पाए और दूसरा संकट मंडराने लगा| बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने रविवार को खतरनाक रूप ले लिया। इसके पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से आशंका है। इसके चलते इन दोनों राज्यों के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दोनों राज्यों को अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को सोमवार से समुद्र में जाने को मना किया है।
गृह सचिव ने दिया बड़ा बयान…..
पश्चिम बंगाल सरकार के गृह सचिव ने बताया कि सरकारी तंत्र हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। राहत शिविरों में भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की व्यवस्था की गई है। राहत और बचाव टीमों को संबंधित जिलों में भेज दिया गया है। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने एक उच्चस्तरीय बैठक में चक्रवाती तूफान की स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि…..
गंजम,गजपति,पुरी,जगतसिंहपुर,केंद्रपाड़ा,जाजपुर,भद्रक,बालासोर,मयूरभंज,कटक,खुर्दा और नयागढ़ के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। जगतसिंहपुर,केंद्रपाड़ा,भद्रक और बालासोर पर करीबी नजर रखी जा रही है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। यहां के लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के प्रबंध किए गए हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-Corona Update : कैसा होगा Lockdown 4.0…..? कुछ देर में घोषणा…….
पश्चिम बंगाल में 17 टीमों को किया तैनात…..
राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस बल (एनडीआरएफ) ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 17 टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि मुख्यालय से स्थिति पर बारीक नजर रखी जा रही है और हम राज्य सरकारों और मौसम विभाग के साथ लगातार संपर्क में हैं।देश में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 96,169 हुआ, 24 घंटों में सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए
सात टीमों को पश्चिम बंगाल के छह जिलों दक्षिण 24 परगना,उत्तर 24 परगना,पूर्वी मेदिनीपुर,पश्चिम मेदिनीपुर,हावड़ा और हुगली तथा 10 टीमों को ओडिशा के सात जिलों पुरी,जगतसिंहपुर,केंद्रपाड़ा,जाजपुर,भद्रक,बालासोर और मयूरभंज में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 लोग होते हैं।
एनडीआरएफ ने की 21 सदस्यीय एक टीम तैनात….
एनडीआरएफ ने पारादीप में भी अपनी 21 सदस्यीय एक टीम तैनात की हैं। ये लोग पारादीप के तटीय इलाकों और झुग्गी बस्तियों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ये लोग राहत अभियान चलाने के साथ लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे। टीम अपने साथ आवश्यक उपकरण और हथियार भी लेकर गई है।
इन्हे भी जरूर पढ़ें:-टिकटोक पर इस वायरल विडिओ ने मचाया बवाल,जानिए पूरा मामला……
20 मई की दोपहर से शाम के बीच सागर द्वीप के पास टकराने की आशंका…..
कोलकाता स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जीके दास ने बताया के अम्फान के ताकतवर तूफान के तौर पर 20 मई की दोपहर से शाम के बीच सागर द्वीप के पास टकराने की आशंका है। इसकी वजह से उत्तर और दक्षिण 24 परगना,कोलकाता,पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जैसे तटीय इलाकों में 19 से हल्की से भारी बारिश के आसार हैं।
20 मई को इन जिलों के ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में मंगलवार दोपहर से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जोकि अगले दिन सुबह तक 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएंगी।
