नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया है कि दिल्ली में ‘जंगल राज’ है और यहां के लोगों ने अपराध में इस तरह की बढ़ोतरी कभी नहीं देखी। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नारायणा में एक परिवार से मुलाकात की, जिसके 2 सदस्यों की 6 महीने के अंतराल में अपराधियों ने हत्या की। उन्होंने कहा कि, हाल में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जबकि उसने स्थानीय ((AAP Will Fight Elections In Delhi On Its Own) अपराधियों से जान को खतरा होने के डर से पुलिस में शिकायत की थी।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेशियों के फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

AAP Will Fight Elections In Delhi On Its Own – केजरीवाल ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आप पार्टी का कोई गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी, कांग्रेस के साथ उसका कोई गठबंधन करने का इरादा नहीं है। केजरीवाल ने कहा, नरेश बाल्‍यान को फंसाया गया है। उन्‍हें खुद धमकी मिल रही थी। इस बारे में नरेश बाल्‍यान ने दिल्‍ली पुलिस को कई पत्र लिखे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल, नरेश बाल्‍यान खुद पीडि़त हैं। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली की कानून व्‍यवस्‍था खराब होती जा रही है।

इसे भी पढ़ें – नारायणा में दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले केजरीवाल, गृहमंत्री से की सुरक्षा की मांग

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि 6 महीने पहले इस युवक के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि, दिल्ली के लोगों ने कभी भी ऐसी अराजकता और जंगल राज का दौर नहीं देखा। कोई भी किसी की भी हत्या कर सकता है। जब यह पता था कि जिन लोगों ने परिवार के एक सदस्य को मारा, वे किसी और को भी मार सकते हैं, तो उन्हें रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

Share.
Exit mobile version