उत्तराखंड के रानीखेत से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी को डांट दिया. इससे नाराज होकर सौतेली बेटी ने पिता पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया. इस केस में पिता दो साल तक जेल में रहा. मामले पर सुनवाई करते हुए गुरुवार यानी 11 जुलाई को (false rape case) न्यायाधीश श्रीकांत ने बेटी की कहानी को झूठा करार देते हुए पिता को निर्दोष बताया.
अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला जून 2023 का है. रानीखेत कोतवाली में एक 17 साल की किशोरी ने अपने सौतेले पिता पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. उसका कहना था कि मां ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद से उनका सौतेला पिता साथ रहता था.