नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में कार सवार व्यक्ति की गोली (Dead Body Found In Car) मारकर हत्या कर दी गई, घटना के वक्त व्यक्ति अपने साथियों के साथ कार से जा रहा था। मृतक की पहचान सौरभ कुमार (27) के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था। वह दिल्ली में गाजीपुर वेस्ट मैनेजमेंट पावर प्लांट में काम करता था।
इसे भी पढ़ें – दक्षिणी दिल्ली में फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टर गिरफ्तार, सर्जन बनकर टेक्नीशियन कर रहा था सर्जरी
पूर्वी दिल्ली डीसीपी ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 06.18 बजे, एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि कार में एक आदमी है, जिसे गोली लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां गाजीपुर डेयरी फार्म के बी
ब्लॉक स्थित गली नंबर दो में सड़क पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ था और वहां एक एक कार खड़ी थी। वहां पहुंची कैट एंबुलेंस ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में यह पता चला कि मृतक सौरभ अपनी कार चला रहा था और उसका दोस्त चंद्र प्रकाश सह-चालक सीट पर बैठा था।
इसे भी पढ़ें – प्रदूषण को लेकर केंद्र और आप पर कांग्रेस हमलावर, कहा- एससी की अध्यक्षता में बनी कमेटी करे निगरानी
Dead Body Found In Car – उन्होंने बताया कि क्राइम और फॉरेंसिक टीम से मौके का निरीक्षण कराया गया है। फिलहाल शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहा हैं। साथ ही कार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक के साथियों ने बताया कि किसी बाइक सवार ने सौरभ को गोली मारी और मौके से फरार हो गया।