ऋषिकेश : पिछले 3 दिनों से पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारी तबाही मचा दी है। इसके चलते चंद्रभागा नदी जहां पूरी तरह उफान पर आ गई है वहीं बादलों के सीना चीर लेने से गंगा नदी भी खतरे के निशान के समकक्ष बह रही है। तीर्थनगरी में गंगा का रौद्ररूप (Furious Form Of Ganga) अख्तियार करने के कारण एम्स की इमरजेंसी और सरकारी अस्पताल में पानी घुसने से मरीजों को दिक्कत हो रही है।
इसे भी पढ़ें – चमोली में जुम्मागाड़ नदी में बाढ़ से पुल बहा, एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा
इसी के साथ गंगा की सहायक नदियों सौंग और सुसवा नदी में उफान पर आने से तटीय इलकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की चेतावनी दी है। बीते तीन दिन से पूरे पहाड़ जहां जल तबाही झेल रहे हैं वहीं ऋषिकेश में भी बारिश ने कहर बरपा रखा
है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं सहित कांवड़ मेले में आये शिवभक्तों के लिए भी मुश्किलें बढ़ रही हैं।
इसे भी पढ़ें – बारिश से गंगोत्री राजमार्ग पर भूस्खलन, मध्य प्रदेश के चार तीर्थ यात्रियों की मौत
Furious Form Of Ganga – पिछले करीब 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र के सभी नदी-नालों में भारी उफान आ गया है। उधर, श्यामपुर न्याय पंचायत के छिद्दरवाला और गौहरीमाफी क्षेत्र में बहने वाली सौंग नदी में भारी उफान आने से तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई जगह भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया। तीर्थनगरी ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में मंगलवार को सुबह से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया है।