शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही सीबीआई जांच से आम आदमी पार्टी की पहले ही काफी किरकिरी हो रही है। अब भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में शिक्षा घोटाला (Education Scam) हुआ है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। आरोप है कि टेंडर में गाइलाइन का पालन नहीं किया गया है। 2400 क्लासरुम की जगह 7180 से ज्यादा क्लासरुम दिखाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने CVC (Central Vigilance Commission) की रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है।
इसे भी पढ़ें – विधानसभा में बीजेपी विधायकों का हंगामा, स्पीकर ने विपक्ष को पूरे दिन के लिए किया बाहर
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में नई दिल्ली में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया गया था। लेकिन पूर्व से तय योजना के मुताबिक नए स्कूल नहीं बने, पूर्व नियोजित तरीके से उन्होंने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी। अरविंद केजरीवाल के कहने पर पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त क्लासरूम बनेंगे और नए स्कूल नहीं बनेंगे।
Education Scam – गौरव भाटिया का आरोप है कि निर्माण में आए खर्च को 50-90 फीसदी तक बढ़ा कर बतलाया गया है। CPWD (Central Public Works Department) के नियमों की अनदेखी की गई, ताकि मुनाफे को देखते हुए चुनिंदा लोगों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सके। सीवीसी की जांच रिपोर्ट काफी गंभीर है जो इस घोटाले को दिखाती है। यह रिपोर्ट ढाई साल पहले दिल्ली सरकार के विजिलेंस सचिव को भेजा गया था। गौरव भाटिया ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल एक ‘उगाही मॉडल’ है, लोग आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएंगे।
इसे भी पढ़ें – सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी की आरडब्ल्यूए की फतह, रविवार को ट्विन टावर ढहाया गया
CVC रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि क्लासरुम के निर्माण की कीमत 326 करोड़ रुपये बढ़ा दी गई है। यह टेंडर अमाउंट से 53 प्रतिशत ज्यादा है। गौरव भाटिया ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया था, लेकिन यह कभी नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो नए स्कूलों की जगह पुराने स्कूलों में क्लासरुम की संख्या बढ़ाएंगे। क्लासरुम की संख्या 2400 से बढ़ाकर 7180 कर दी गई। इससे निर्माण का कॉस्ट 90 फीसदी बढ़ गया।