पंजाब के मोहाली के सोहना इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है. कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी हुई है. यह घटना सेक्टर-82 के मैदान में घटी, जहां कबड्डी मैच चल रहा था. जानकारी के अनुसार, बाइक पर (indiscriminate firing) सवाल होकर आए हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक को गोली लगी, जिसमें आयोजक और खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां आयोजक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि पटाखे चल रहे हैं. मैच के दौरान करीब छह बार गोलियां चलाई गईं. गोलियां दर्शकों के ऊपर से गुजरीं. कबड्डी खिलाड़ी भी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मशहूर गायक मनकीरत औलख भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले थे.
इसे भी पढ़ें – पंजाब में पकड़ा गया चुनाव में बांटने के लिए आया शराब का ट्रक! आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि सोहाना कस्बे में बेदवान स्पोर्ट्स क्लब के चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा है. कई टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने आ रही हैं. सोमवार शाम मैच के दौरान टूर्नामेंट में फायरिंग हुई. फायरिंग में कबड्डी प्रमोटर (आयोजक) कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए.
indiscriminate firing – प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने सीधे राणा बलाचौरिया को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जाते समय हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिससे मैदान में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ DSP मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में राणा बलाचौरिया की मौत हो गई.


