एक तरफ कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है, तो वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस मुद्दे से खुद को अलग कर लिया है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के (masterstroke of Omar Abdullah) मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वोट चोरी’ कांग्रेस का मुद्दा है और इंडिया गठबंधन में शामिल दलों का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
मुख्यमंत्री उमर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक वोट चोरी के मुद्दे पर सत्ता को घेर रही है. उमर साफ कह दिया कि वोट चोरी का मुद्दा कांग्रेस का है और इंडिया गठबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि हर राजनीतिक दल को अपना एजेंडा तय करने की आजादी है.
इसे भी पढ़ें – बदल गया कश्मीर! 262 युवा हुए भारतीय सेना का हिस्सा, पत्थर नहीं अब थामेंगे राइफल
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोट चोरी और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है, ऐसे में हम उन्हें कुछ कहने वाले कौन होते हैं. उमर की नेशनल कॉन्फ्रेंस विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन में एक घटक है. लोकसभा में विपक्षी सांसदों की संख्या के हिसाब से कांग्रेस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है.
masterstroke of Omar Abdullah – बीते रविवार को ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर रैली की थी. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी , प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. नेताओं ने आरोप लगाया कि वोट चोरी सत्ताधारी पार्टी के डीएनए में है और उसके नेता गद्दार हैं जो लोगों के मतदान के अधिकार को छीनने की साजिश रच रहे हैं.


