राजनांदगांव/ बस्तर: सोमवार 8 दिसंबर को नक्सलियों के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन के 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इसमें माओवादी सेंट्रल कमेटी मेम्बर रामधेर मज्जी की पूरी टीम शामिल है. कुल 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया जिसमें कई खूंखार नक्सली शामिल हैं. ईटीवी भारत से बातचीत (surrender maoist appeal to naxalites) में पूर्व नक्सल कमांडर रामधेर मज्जी ने माओवादियों से अपील की है.
माओवादियों से पूर्व नक्सल कमांडर रामधेर मज्जी ने बदले हालात में सरेंडर की अपील है.उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि जो क्रांतिकारी सशत्र संघर्ष में चल रहे हैं. जिनमें दक्षिण बस्तर और अन्य क्षेत्र शामिल हैं वे सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं.
इसे भी पढ़ें – जेल में आदिवासी नेता की मौत मामला, सर्व आदिवासी समाज का महाबंद, निष्पक्ष जांच की मांग
वर्तमान की परिस्थिति पूरी तरह से बदल गई है. मैं सोचता हूं कि सहीं निर्णय परिस्थितियों को देखते हुए अन्य साथियों को लेना चाहिए. आज की परिस्थिति में हथियार लेकर चलना संभव नहीं है और नुकसान अधिक हो रहा है. इसलिए उचित फैसला लेकर आगे बढ़ना ही सही रहेगा. इसलिए नक्सलियों से अपील है कि आप सभी सोच विचारकर सही निर्णय लेंगे.
surrender maoist appeal to naxalites – पूर्व नक्सल कमांडर रामधेर ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि जो नक्सली सरेंडर करते हैं उनके ऊपर संगठन में दाग लग जता है. अभी हालात बदल गए हैं अभी की स्थिति बेहद नाजुक है इसलिए आप सभी को एक बेहतर निर्णय लेना होगा. आप सभी भी लोग(नक्सल साथी) बेहतर निर्णय लेकर मुख्यधारा में लौटे इसीलिए यह अपील कर रहा हूं.


