मध्य प्रदेश के भिंड में दिवाली के पावन असर पर तीन बदमाशों ने एक दलित ट्रक ड्राइवर को किडनैप किया. उससे मारपीट कर जबरन पेशाब भी पिलाया. हाालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज (extent of brutality in MP) दिया है लेकिन अब इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मंगलवार को भिंड जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक से करीब आधा घंटे तक बातचीत की.
इसे भी पढ़ें – हैवानियत की हद! पति ने सरे बाजार पत्नी के दोनों हाथ काटे, 10 दिन से मंदिर में रह रही थी पीड़िता
दरअसल, घटना दीवाली के दिन हुई, जब चालक ने ट्रक चलाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. पुलिस ने बताया- मामला भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां ज्ञान सिंह जाटव का गाड़ी चलाने को लेकर तीन लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद दबंगों ने उसका बोलोरो गाड़ी में अपहरण किया. जमकर मारपीट की गई और पेशाब पीने पर भी मजबूर किया. फिर दबंग आरोपी उसे उसके गांव लेकर गए और छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें – प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी! गांववालों ने पकड़ा जमकर पीटा, फिर जबरन कर दिया मुंडन, FIR दर्ज नहीं
extent of brutality in MP – फरियादी ज्ञान सिंह जाटव और उनके परिजनों ने सुरपुरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने भी थाने पहुंचकर मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने तत्काल फरियादी ज्ञान सिंह जाटव से जिला अस्पताल पहुंचकर बातचीत की. इसके बाद फरियादी के बताए अनुसार आरोपियों पर प्राथमिक की दर्ज कर उन्हें राउंडअप कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया.


