मथुरा के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के तहखाने को आज दूसरे दिन खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन ठाकुर मंदिर के तहखाने को खोला गया, तो वहां काफी ज्यादा हलचल देखने को मिली. एक (Banke Bihari’s treasure countdown) तरफ जहां गोस्वामी समाज ने इसका विरोध किया तो दूसरी तरफ तहखाना में कमेटी को और जांच टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा. अब देखने ये होगा कि आज तहखाने में क्या-क्या हाथ लगता है. कल बड़ी संख्या में लोग और पुलिस मौके पर मौजूद रही.
पहले दिन तहखाना खोला गया तो उसमें कुछ बर्तन, लकड़ी का सिंहासन और बक्से मिले हैं, जिनमें कुछ बर्तन भक्तों के थे. समय कम रहने के चलते ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के तहखाने को बंद कर दिया गया था और उसकी जांच की प्रक्रिया आगे के लिए बढ़ा दी गई थी. लेकिन देर रात को हुए आदेश के बाद 19 अक्टूबर यानी आज एक बार फिर तहखाना खोला जा रहा है. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Banke Bihari’s treasure countdown – अब देखना यह होगा कि जो तहखाना कल यानी शनिवार को सील लगाकर बंद कर दिया गया था. आज उसमें से क्या निकलेगा और कौन से रहस्य से पर्दा उठेगा यह देखने वाला पल होगा. कमेटी के गोस्वामी सदस्य ने बताया कि कल की प्रक्रिया अधूरी रह गई थी. क्योंकि कल जांच करते हुए मंदिर खुलने का समय हो गया था. जिसके चलते कल जांच को वहीं छोड़ दिया गया, लेकिन आज दोबारा जांच शुरू की जाएगी.