समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को बयान देते हुए कहा था कि योगी सरकार अयोध्या में दीयों पर हर साल बार-बार इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है? यह समझ से परे है. अब उन्होंने एक्स (Akhilesh’s new election bet) पर ट्वीट करते हुए करोड़ों के दीए खरीदने की बात कही है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – विवादों में मौलाना इस्हाक गोरा! बोले- दूसरे धर्म की रस्मों में शामिल होना ईमान की कमजोरी
Akhilesh’s new election bet – अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “उप्र के प्रजापति समाज के लिए हम ये संकल्प उठाते हैं कि 2027 की दिवाली पर PDA सरकार उनके करोड़ों रुपये के दीये ख़रीदेगी, जिनसे उनकी इतनी आमदनी हो सके कि उनके घरों में कई महीनों तक दिवाली का प्रकाश बना रहे.”
इसे भी पढ़ें – पेंशन का महाघोटाला : बरेली में एक शख्स 3 बार मरा, 3 पत्नियों को मिली विधवा पेंशन