हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मानाया जाता है. दिवाली के दिन घर दीयों से रौशन करने की पंरपरा है. साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाने वाली है. दीपों के इस त्योहार पर घर में कुछ पौधे लगाना बहुत ही शुभ होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली से पहले घर में कुछ पौधे लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्रदान करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौनेसे पौधे हैं, जिनको दिवाली से पहले घर लाकर लगाने पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.