साल 2025 ने कई तरह से जनता को सरप्राइज किया है. बात जब फिल्मों की हो, तो पूरा क्रेडिट छोटे बजट की फिल्मों को जाता है. अच्छी स्क्रिप्ट, शानदार एक्टिंग से लेकर नया कॉन्सेप्ट… इन तीनों चीजों (Ahan is ready for action) की बदौलत कई फिल्में छा गईं. इन्हीं में से एक है अहान पांडे की फिल्म सैयारा. जी हां, इसी फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया. मोहित सूरी की म्यूजिकल लव स्टोरी में दोनों नए स्टार्स थे, जिन्होंने गजब की एक्टिंग की. अब यह फिल्म दुनियाभर से 500 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. इसी बीच पिक्चर को लेकर एक सॉलिड अपडेट आ गया है.
Ahan is ready for action – हाल ही में जानकारी मिली कि अहान पांडे को बड़ी फिल्म मिल गई है. जिसे YRF वाले ही बना रहे हैं. साथ ही इस एक्शन फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. जो सलमान खान के साथ खूब धमाल मचा चुके हैं. वहीं अहान पांडे के अपोजिट शरवरी वाघ होंगी, जो पहले ही YRF के साथ अल्फा में काम कर रही हैं.