धार्मिक दृष्टि से अक्तूबर का महीना बेहद खास होता है, क्योंकि इसमें बहुत सारे व्रत-त्योहार पड़ते हैं. इस महीने में कार्तिक मास की शुरुआत भी होती है, जिसे त्योहारों के नजरिए से सबसे खास (Prepare before auspicious time) माना गया है. कार्तिक मास में दीपावाली, धनतेरस, छठ पूजा, करवा चौथ, गोवर्धन पूजा जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं.
करवा चौथ 2025
हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत करती हैं. सुबह से निर्जला उपवास कर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर सुहागिन जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण करती हैं. इस बार करवा चौथ 10 अक्तूबर 2025 को मनाया जाएगा.
धनतेरस 2025
धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं जिसका बहुत खास महत्व है. इस दिन को पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली उत्सव के पहले दिन के तौर पर मनाया जाता है. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा.
दीपावली 2025
हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल दिवाली 20 अक्तूबर 2025 को मनाई जाएगी. इसी दिन नरक चतुर्दशी भी मनाई जाएगी, जिसे आमतौर पर छोटी दिवाली कहते हैं. इस बार छोटी और बड़ी दीपावली दोनों एक ही दिन मनाई जाएगी. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान होता है.
छठ पूजा 2025
हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ महा पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार खासतौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में श्रद्धा से मनाया जाता है. छठ व्रत में महिलाएं और पुरुष (Prepare before auspicious time) निराहार व्रत रखकर अस्ताचल और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य की उपासना से संतान सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. छठ पूजा का पर्व चार दिनों तक चलता है, जो कि 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा.