चेहरे पर दिखने वाले छोटे-छोटे काले धब्बे, जिन्हें हम ब्लैकहेड्स कहते हैं, न सिर्फ आपकी स्किन की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं बल्कि कॉन्फिडेंस को भी कम करते हैं. ये ज्यादातर नाक, ठुड्डी और माथे के हिस्से पर होते हैं. ये उन लोगों के लिए आम समस्या है जिनकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन (remove blackheads) टाइप की होती है.
remove blackheads – लेकिन अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान और नेचुरल फेस मास्क की मदद से ब्लैकहेड्स को जड़ से साफ कर सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ऐसे 3 असरदार घरेलू फेस मास्क के बारे में जो न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाते हैं, बल्कि स्किन को डीप क्लीन करके उसे सॉफ्ट, क्लियर और हेल्दी बनाते हैं.