उत्तराखंड के कैंची धाम के स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु 15 जून को कैंची धाम पहुंचेंगे. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन समिति और प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा से लेकर सुविधा तक की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के (shuttle services for Kainchi Dham) लिए यहां तीन दिन शटल सेवा की भी व्यवस्था की गई है.
shuttle services for Kainchi Dham – रविवार को आयोजित होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. अनुमान है कि इस दिन कैंची धाम में 3 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. ऐसे में उनके लिए शटल सेवा चलेंगी. शटल सेवाओं में भवाली, भीमताल, खैरना और हल्द्वानी से बसों समेत टैक्सियों को कैंची धाम तक चलाया जाएगा. ये सेवाएं आज, शनिवार से ही शुरू कर दी जाएंगी.