उत्तराखंड का मौसम जून के पहले हफ्ते में सुहाना बना हुआ है. क्योंकि प्रदेश में बरसात और बर्फबारी देखने को मिल रही है. केदरानाथ धाम में आज सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर मंदिर परिसर और आसपास के पहाड़ियों पर बिछ गई. ये अद्भूत नजारा देख केदारनाथ धाम बाबा भोले के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु झूम उठे. बर्फबारी (first snowfall of season) होते ही श्रद्धालुओं में खुशी छा गई.
first snowfall of season – बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है. श्रद्धालुगण पुलिस सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. आज अकस्मात रूप से हुए मौसम परिवर्तन के बीच केदारनाथ धाम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी हुई. बर्फबारी का आनन्द यहां उपस्थित श्रद्धालुओं के द्वारा लिया गया. पल-पल बदलते मौसम के बीच केदारनाथ धाम परिसर में हल्की सी धूप खिली हुई है.