हिंदू धर्म में हर वार से जुड़े कुछ नियम और कायदे हैं.सप्ताह के हर एक दिन के हिसाब से मनुष्य के काम करने की बात बतायी गई है. शास्त्रों के अनुसार गुरुवार के दिन कई काम ऐसे हैं जिन्हें (do not do this work even by mistake) करना वर्जित बताया गया है. माना जाता है कि गुरूवार को अगर इन काम किया दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.
सनातन धर्म में गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है. साथ ही ये दिन भगवान विष्णु की पूजा का भी है. कहा जाता है कि अच्छे कार्यो की शुरूआत के लिए ये दिन खास है.
do not do this work even by mistake
- वैसे तो गुरुवार के दिन पीले वस्त्र को पहनने का विधान है पर इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. हिंदू मान्यता के अनुसार गुरुवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने पर व्यक्ति को नकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
- गुरुवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन बाल या नाखून आदि काटने को वर जिसके को वर्जित बताया गया है. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
- गुरुवार के दिन कपड़े और बाल धोना निषेध है. ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है, और घर में अशुभता आती है.
- इस दिन किसी भी प्रकार का वाद-विवाद ना करें और ना ही किसी का अपमान करें.ऐसा करने से दुर्भाग्य मिलता है.
- गुरुवार के दिन घर में पोंछा लगाना मना है. कहा जाता है कि ऐसा करने पर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
- हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन को गुरु ग्रह और भगवान विष्णु का दिन माना जाता है और केले के पेड़ की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन केले नहीं खाना चाहिए.
- गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा की ओर यात्रा नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिशा में दिशाशूल रहती है.
- इस दिन भूलकर भी मांस-मदिरा या किसी भी तामसी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- कहा तो ये भी जाता है कि गुरूवार के दिन किसी भी कर्ज देने और देने से बचना चाहिए.