वक्फ एक्ट के खिलाफ देशभर के कई संगठनों की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की ओर से आयोजित वक्फ बचाओ (Manoj Jha on protest against waqf) संविधान बचाओ कार्यक्रम में कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मनोज झा ने कहा कि ये सियासी झंडों की लड़ाई नहीं है, ये मुसलमानो की नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की लड़ाई है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन में कई बड़े नेता शामिल हुए. AIMPLB के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी के अलावा हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जमात ए इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदतुल्लाह हुसैनी, जमात ए इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोहताशिम खान, अजमेर दरगाह के सज्जादानशीन सरवर चिश्ती और शिया धर्मगुरु कल्ब ए जवाद भी शामिल हुए.
गांधी-नेहरू की सोच से ठीक होगा देश का पंचरः मनोज झा
AIMPLB के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होते हुए आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि ये सियासी झंडों की लड़ाई नहीं है. आपका सभी लोगों का गुस्सा वाजिब है, ये लड़ाई सिर्फ मुसलमानो की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की है. हम हिंदुओं को मुसलमानों को रोजाना देखने की आदत है, इसी तरह मुसलमानो को भी हिंदुओं को देखने की आदत है.
Manoj Jha on protest against waqf – मनोज झा ने कहा कि जो हमारे साथ नहीं हैं वो जुल्मियों के साथ हैं. इन्होंने देश को पंचर कर दिया, आज देश की इकोनॉमी पंचर है. हम हवा भरना जानते हैं और हवा टाइट करना भी जानते हैं. उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि ताकत को ताबूत बनते देर नहीं लगती. जो महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, अब्दुल कलाम साहब की सोच थी उसी सोच पर देश का पंचर ठीक होगा.