उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़े पैमाने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने एक्सपायर डेट को कोल्ड ड्रिंक सीज किया है. इतना ही नहीं टीम को एक्सपायरी डेट को लेजर के जरिए बदलने के सबूत भी मिले हैं. ठंड में (the game of expiry cold drink in CM city) कोल्ड ड्रिंक की बिक्री कम होने की वजह से दुकानदारों के पास पर्याप्त मात्रा में कोल्ड ड्रिंक का स्टॉक हो जाता है. 6 महीने बाद कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो जाती है. एक्सपायर होने की स्थिति में उसे नष्ट करना पड़ता है, लेकिन कुछ व्यापारी उसे नष्ट करने की बजाय एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का सौदा कर रहें हैं.
इसे भी पढ़ें – BJP नेता ने अपने ही पत्नी-बच्चों को मारी गोली, 2 बेटों की मौत; 2 की हालत नाजुक
the game of expiry cold drink in CM city – गोरखपुर में कुछ व्यापारी एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक को आधी कीमत पर खरीद ले रहे हैं और उसमें लेजर से डेट बदलकर बाजार में बेच रहे हैं. इलाके में दो दिन तक चली कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने 3000 से अधिक कोल्ड ड्रिंक की पेटियों को सीज किया है. कोल्ड ड्रिंक को लेकर बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त का काम चल रहा था. जब इस मामले की जानकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम को लगी तो उन्होंने छापेमारी शुरू कर दी.
लेजर की मदद से बदली जा रही थी डेट
टीम को यह जानकारी मिली थी कि कुछ व्यापारी एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की डेट को लेजर की मदद से बदलकर उसे मार्केट में बेच रहे हैं. दुकानदार इसे आधे रेट पर खरीद रहे हैं. आरोपी बेहद ही चालाकी से एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को खपाने के लिए गत्ते में ताजा माल के साथ पुरानी बोतल को मिला कर उसका ट्रांसपोर्ट कर रहे थे. लेजर की मदद से डेट बदलने से आमतौर पर कोई इसे पकड़ नहीं पता है. गर्मी में कोल्ड ड्रिंक की डिमांड ज्यादा होने की वजह से आमतौर पर ज्यादातर लोग उसका एक्सपायरी डेट चेक नहीं करते हैं.
एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की हो रही थी बिक्री
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने जब कुछ दिन पहले गोरखपुर के महेवा मंडी स्थित संदीप ट्रेडर्स पर छापेमारी की तो यह मामला सामने आया और उसके बाद टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी. संदीप ट्रेडर्स के यहां से टीम को 115 बोतल एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक मिली थी. 1 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक कि इन बोतलों पर लेजर से एक्सपायर डेट बदल दी गई थी. कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी होने की तिथि 25 फरवरी 2025 थी, जिसे लेजर की मदद से बदलकर 28 अगस्त 2025 कर दिया गया था.