होशियारपुर : सहपाठी के सिर पर ईट मारे जाने के चलते घायल हुआ धमेंर्द्र एक निजी अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग हार गया। 18 जनवरी को सरकारी हाई स्कूल आदमबाल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे धमेंर्द्र को उसके ही एक साथी ने ईंट मारकर घायल कर दिया । बताया जाता है कि स्कूल समय के दौरान हमलावर छात्र घायल छात्र को खाना खाने के बाद एक तरफ ले गया और उसके सिर में ईंट से वार कर दिया। जिसके चलते उसे पहले गांव की सरकारी डिस्पेंसरी में ले जाया गया जहां से उसे सिविल अस्पताल लेकर गए । उसके बाद उसे निजी अस्पताल में रेफर (8th student gave painful death to classmate) कर दिया गया। पिछले 10-12 दिन से हॉस्पिटल में उपचाराधीन था लेकिन उसकी सांसों की डोर टूट गई।
इसे भी पढ़ें – चोर गिरोह का पर्दाफाश! 2 आरोपी गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान
बेटे की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी देते हुए उसकी माता ने बताया कि उसके पति सर्वेश का 7 साल पहले देहांत हो गया था। उसने बताया कि उसके चार लड़के थे और धमेंर्द्र सबसे छोटा था। वह किसी तरह से अपने बच्चों सहित मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी। उसने बताया कि वह गरीब होने के नाते इलाज करने में भी असमर्थ थी लेकिन स्कूल द्वारा उनकी कुछ मदद की गई और कुछ लोगों ने उसके लिए मदद के हाथ बढ़ाए। जिसके चलते बेटे को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिस दिन उसके बेटे को ईट मारी गई उसी दिन से हमलावर छात्र का परिवार घर से गायब है और उनका कुछ अता-पता नहीं है।
इसे भी पढ़ें – Punjab: शहर में 31 मार्च तक इस काम पर रोक, पढ़ें पूरी खबर
8th student gave painful death to classmate – मौके पर मृतक के ममेरे भाई मनोज ने बताया कि अस्पताल में भी उन्हें कुछ दिक्कतें आई लेकिन बाद में सुलझा ली गई । सिविल अस्पताल में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले इस मामले में धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब इस में 302 भी जोड़ दी गई है। इस घटना से पूरे शिक्षा जगत में दुख की लहर दौड़ गई है किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि जो बच्चा अभिभावकों ने स्कूल पढ़ने के लिए भेजा था वह वहां से इस कदर घायल होकर आया कि इस दुनिया से ही रुखसत हो गया।