अजमेर में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है. विष्णु शनिवार सुबह अजमेर से दिल्ली आ रहे थे. इसी दौरान उनपर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों (There Was A Fatal Attack) को पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी तीन साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. विष्णु गुप्ता का दावा है कि वह सुबह अजमेर से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान गेगल पुलिया के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी. कुछ ही दिनों पहले विष्णु गुप्ता ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताई थी.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुई फायरिंग
फायरिंग के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वाले बदमाशों तलाश शुरू कर दी है. घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें विष्णु गुप्ता ने जानकारी दी कि आज सुबह जब वह अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए तो उन पर दो मोटरसाइकिल सवार युवको ने फायरिंग कर दी, जिससे उनकी कार के ऊपर एक स्पॉट भी नजर आ रहा है. जिसकी जांच की जा रही है.
अजमेर दरगाह में मंदिर होने का किया था दावा
There Was A Fatal Attack – घटना के बाद मौके पर अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा पहुंची और उन्होंने भी मौका मुआयना किया. घटना पर FSL की टीम को भी बुलाया गया था, जो मामले की जांच कर रही है. विष्णु गुप्ता अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है. विष्णु ने ही दावा किया था कि अजमेर दरगाह में मंदिर मौजूद है. इस संबंध में उन्होंने एक याचिका भी कोर्ट में दायर की हुई है.