कोटपूतली : राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां तीन साल की एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। 20 घंटे से ज्यादा समय गुजरने के( Three Years Old Girl Trapped In Borewell) बाद भी बच्ची बोरवेल में फंसी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची 150 फीट की गहराई में पिछले 17 घंटों से फंसी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची को करीब 60 फुट ऊपर तक लाया गया है, लेकिन अभी भी वह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
इसे भी पढ़ें – राजस्थान : दौसा में 57 घंटे बोरवेल में फंसे पांच वर्षीय आर्यन की मौत
Three Years Old Girl Trapped In Borewell – दरअसल यह घटना कोटपूतली के बड़ियाली गांव की है, जहां सोमवार 23 दिसंबर को यह घटना घटी। 3 साल की बच्ची चेतना जब खेल रही थी, तो उसका पैर फिसल गया और बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गांव में हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनेगा : जोगाराम पटेल
कोटपूतली के बड़ियाली गांव में 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी तत्काल मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन अभी तक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में रस्सी के सहारे एक कैमरा डाला है, ताकि बच्ची की हरकत पर नजर रखी जा सके। इस कैमरे में बच्ची का हाथ हिलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे बचावकर्मियों और ग्रामीणों में उम्मीदें बढ़ गई हैं।