मुंबई : 2019 में फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने निभाया था। पूर्व पीएम के निधन पर खेर दुखी हैं। अपना कष्ट उन्होंने Anupam Kher On Manmohan Singh) एक वीडियो संदेश के माध्यम से साझा किया। उन्हें विनम्र अर्थशास्त्री और ईमानदार व्यक्ति बताया। वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, मैं अभी देश से बाहर हूं और मुझे यह दुखद खबर मिली। मैंने उनके जीवन के साथ लगभग डेढ़ साल गुजारा है, जब कोई अभिनेता किसी किरदार को निभाता है तो उस शख्स के बाहरी चीजों को लेकर तो अध्ययन करता ही है, साथ ही वह उस शख्स के अंदर भी झांकता है।
इसे भी पढ़ें – आयुष्मान खुराना बने ‘फ्यूचर लीडर फॉर वन एशिया’, इस साल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय
Anupam Kher On Manmohan Singh – खेर ने आगे बताया, “ मैंने कुछ वजहों से यह फिल्म करने से पहले मना कर दिया था। इसमें राजनीतिक वजह भी शामिल थे। मुझे लगा था कि लोग यह समझेंगे कि मैंने यह फिल्म उनका मजाक उड़ाने के लिए की है ऐसा कुछ लोगों ने कहा भी। मगर अगर मुझे अपनी जिंदगी में 3 या 4 शानदार किरदारों को चुनने के लिए कहा जाए तो उनमें से एक मन- मोहन सिंह जी का किरदार होगा।”
इसे भी पढ़ें – दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ! फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए एक साल से ज्यादा समय तक उनके जीवन का अध्ययन करने के बाद, मुझे लगा कि मैंने उनके साथ वाकई बहुत समय बिताया है। वह स्वभाव से एक अच्छे इंसान थे। वह पूरी तरह से ईमानदार, महान अर्थशास्त्री और बहुत विनम्र व्यक्ति थे। कुछ लोग कह सकते हैं कि वे एक चतुर राजनीतिज्ञ नहीं थे! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। “ओम शांति।”