बहराइच : वीर बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। संचलन में आगे-आगे पंच प्यारे चल रहे थे। पथ संचलन कर रहे (Veer Bal Diwas) बाल स्वयं सेवकों पर स्थान—स्थान पर लोगों ने पुष्पवर्षा की।
इसे भी पढ़ें – Lucknow Bank Robbery : पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में किया ढेर, दो आरोपी अभी भी फरार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि राष्ट्र रक्षा एवं धर्म रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर सिंह एवं गुरुपुत्रों ने बलिदान दिया। गुरु तेगबहादुर जी एवं गुरुपुत्र सर्वस्व दानी थे। समाज में सभी लोगों को इस विषय की जानकारी होनी चाहिए। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक जिले में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूरे देश में गुरुपुत्रों अजीत सिंह ,जुझार सिंह जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह का बलिदान शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – कानपुर में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से कब्ज़ा मुक्त कराए गए मंदिर, क्षतिग्रस्त मिली मूर्तियां
Veer Bal Diwas – प्रान्त प्रचारक ने कहा कि हिंदू समाज में स्वाभिमान जागृति हेतु एवं संगठन हेतु वर्ष 1925 में संघ संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। वर्ष 2025 विजयादशमी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर समाज जागरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से परिवार में संस्कार उत्पन्न हो ऐसा कार्य संघ द्वारा समाज के साथ मिलकर किया जा रहा है। इसी प्रकार सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्य आदि विषय पर संघ संपूर्ण समाज के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।