गाजियाबाद : भगवान जहां भी अवतार लेते हैं वहां पहले से संकेत मिलने लगते हैं। वहां भगवान के अनुरुप माहौल बनने लगता है। संभल में भी कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं जिन्हे देखकर लगने लगा है कि भगवान कल्की का अवतार होने वाला है। यह दावा करते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता (Lord Kalki Is About To Incarnate) आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया है।
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने 50 फीसदी बढ़ाया नाव का किराया
Lord Kalki Is About To Incarnate – उन्होंने कहा कि भगवान कल्कि का अवतार जहां पर होगा, वहां पर 68 तीर्थ 19 कुएं और मध्य में शिवलिंग होगा,यह सब पुराणों में लिखा है। ऐसे में वहां पर जो हो रहा है, वो भगवान कल्कि के अवतार के लक्षण हैं। मंदिर और कुएं मिल रहे हैं, तीर्थ प्रकट हो चुके हैं, ऐसे में लगता है भगवान कल्कि का अवतार जल्द होने वाला है। कल्कि धाम पर निर्माण हो रहा है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चरण संभल की भूमि पर पड़ा है, तब से सारी दुनिया संभल का नाम जप रही है।
इसे भी पढ़ें – पुराण कहता है कि श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा : सीएम योगी
पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिंदा जलाया जा रहा है उनके सरआम कत्ल किया जा रहा है और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा वहां रोज मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, इस वजह से भगवान कल्कि का अवतार जल्द होने वाला है। हिंदु धर्म शास्त्रों के मुताबिक हिंदुओं पर जब जब जुल्म और अत्याचार हुए हैं तब तब भगवान जन्म लिया है और उन्होंने राक्षसों का विनाश किया है।