लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उनके दल के लिए कोई चुनौती नहीं हैं और पूरा प्रदेश एवं देश आज राम मय है। यह पूछे जाने पर कि क्या समाजवादी पार्टी या कांग्रेस उनकी पार्टी के लिए चुनौती बनकर सामने आ रही हैं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,‘न तो समाजवादी पार्टी और न ही कांग्रेस (Neither Congress Nor SP) कोई चुनौती है। आप देख सकते हैं कि पूरा राज्य और देश ‘राम मय’ हो गया है।
इसे भी पढ़ें – बदल जाएगा गाजियाबाद का नाम, नगर निगम में पारित हुआ प्रस्ताव
Neither Congress Nor SP – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इस साल के शुरू में होने वाले लोकसभा चुनाव और 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में चौधरी ने मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेताओं को ‘मौसमी लोग’ करार दिया जो केवल चुनाव के समय ही सक्रिय होते हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट’ की सुरक्षा करेंगे CISF कमांडो
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा अपनी पार्टी की विधानसभा इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक बुलाने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, वे मौसमी लोग हैं और चुनाव के समय अपनी गतिविधियां बढ़ा देते हैं, जबकि हमारे पास स्थायी व्यवस्था है और हम लगातार काम करते रहे हैं और अपने कामों को लेकर लोगों के पास जाते रहे हैं।’ उन्होंने कहा, आने वाले चुनावों के मद्देनजर किन कार्यों और योजनाओं पर काम करना है और उन्हें अंतिम रूप देना है, इस पर चर्चा करने के लिए सभी वरिष्ठ नेता इसमें भाग ले रहे हैं।’