
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के रेवाड़ी जिले की 11 ग्राम पंचायतों ने समुदाय विशेष के लोगों का गांवों में प्रवेश बंद कर दिया था। इस पर अब कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। दरअसल, इन ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। प्रशासन की सख्ती से पंचायतों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हो गई थी। इसके बाद खोल व कोसली क्षेत्र की करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव पास कर पुलिस थानों को सूचित किया था कि उनके गांव में समुदाय विशेष के लोगों का प्रवेश बंदकर दिया गया है। ग्राम पंचायतों के इस तरह के पत्र वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कहा था कि किसी के प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं होगी। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया भी था कि किसी को गांवों में प्रवेश से रोके नहीं।
इन पंचायतों को भेजा नोटिस
अब रेवाड़ी जिला प्रशासन ने विशेष समुदाय के लोगों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी लगाने वाली ग्राम पंचायतों को नोटिस भेजा है। इनमें गांव चिमनावास, आलियावास, नांगल मूंदी, मनेठी, मंदौला, बास, टूमना, कान्हड़वास, बव्वा, नठेड़ा व भाकली-2 का नाम शामिल है।
11 ग्राम पंचायतों ने पाबंदी लगाई थी। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। – मोहम्मद इमरान रजा, डीसी, रेवाड़ी।