हरियाणा के रोहतक में दिल्ली रोड पर फौजी ढाबे के पास सात माह पहले टायर पेंचर बनाने वाले मिस्त्री बिहार निवासी मोहम्मद सदाब की हत्या का राज खुल गया है। वारदात उसके साथ काम करने वाले यूपी के जिले हरदोई स्थित खिजीर नगर निवासी मनेंद्र उर्फ मुनिंद्र ने अंजाम दी थी। सीआईए द्वितीय ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सीआईए द्वितीय प्रभारी आजाद नैन ने बताया 15 नवंबर 2022 को सूचना मिली कि दिल्ली रोड पर खरावड़ बाईपास पर फौजी मलिक ढाबा के सामने खान टायर पेंचर के नाम से खोखा है, जहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। आईएमटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद सदाब निवासी मुजफ्फरगनर बिहार, हाल में ई ब्लॉक प्रताप गार्डन पश्चिमी दिल्ली के तौर पर हुई। मिस्त्री के भाई महताब आलम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
10 साल से रोहतक में रह रहा था मोहम्मद सदाब
पुलिस को जांच में पता चला कि मोहम्मद सदाब ने करीब 10 साल पहले दिल्ली रोड पर टायर पेंचर लगाने की दुकान खोली थी। यहीं रहकर बिहार में वह अपने परिवार के पास पैसे भेजता था। किसी ने सिर व माथे में चोट मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से उसके साथ काम करने वाला युवक यूपी के हरदोई निवासी मनिंद्र गायब था। उसे अब काबू किया जा सका है।
पैसे के लिए की हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सदाब जहां टायर पेंचर लगाने का काम करता था, जबकि वह ढाबों पर नौकरी करता था। हालांकि दोनों साथ रहते थे। 14 नवंबर की रात को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। साथ ही सदाब के पास पैसे भी थे। कहासुनी का बदला लेने व पैसे लूटने के लिए उसने सदाब की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।