कोरोना से आगे: CmYogi उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस क्रमण को लेकर योगी सरकार की ओर से बढ़ती गई सावधानी का असर साफ दिखने लगा है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना वायरस ठीक होने वालों की दर 96 फ़ीसदी के लगभग पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस ढलान की ओर है। बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 959 कोरोना संक्रमित पाए गए।

कोरोना से संक्रमित के सर्वाधिक 199 नए मरीज लखनऊ में मिले। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा नए मामले सामने आए, उनमें मेरठ में 64, वाराणसी में 62, गाजियाबाद में 45, प्रयागराज में 42, बरेली में 38 और कानपुर नगर में 35 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे के दौरान लखनऊ में तीन, वाराणसी में दो, प्रयागराज, मेरठ, अयोध्या, बलिया, बुलंदशहर, कुशीनगर, फतेहपुर व चित्रकूट में एक-एक मरीज ने इस जानलेवा वायरस से दम तोड़ा। गोरखपुर में 24 पॉजिटिव मिले गोरखपुर में कोरोनावायरस में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को जहां 7 मरीज मिले वहीं रविवार को 24 पहुंच गई सुखा दिया है कि लगातार दूसरे दिन भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई अब जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 20877 पहुंच गई है। हालांकि अब तक 20264 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसे भी पढ़े:CAA & NRC के विरोध के दौरान हुआ था बवाल, हिंदु पक्ष ने किया बाजार बंद

विदेशों से आने वालों की जांच
कोरोना से आगे: CmYogi सीएम योगी ने यूके, फ्रांस व अन्य देशों से प्रदेश में आने वालों का पता लगाकर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं,कहा कि उन्हें क्वारंटीन किया जाए।प्रदेश में आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट पूरी क्षमता के साथ किए जाएं। कोरोना के नए स्वरूप को देखते हुए टेस्टिंग के नए उपकरण मंगा लिए जाएं। मुख्यमंत्री रविवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदेशों से आए लोगों की सूची बनाकर उनकी टेस्टिंग कराई जाए। टेस्टिंग का परिणाम आने तक ऐसे व्यक्तियों को नियमानुसार होम आइसोलेशन में रखा जाए।

मृत्यु दर घटी
कोरोना से आगे: CmYogi लंबे समय बाद यह पहला अवसर है जब प्रदेश में 24 घंटों की अवधि में 1000 से कम लोग कोरोनावायरस दौरान 1391 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए राज्य में इस वक्त कुल 15371 लोग कोरोनावायरस करवा रहे हैं कोरोनावायरस उधर भी घट रही है 24 घंटे में कोरोनावायरस ए 13 लोगों की मौत हुई है देश के 15 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां 96 फ़ीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट चल रहा है

स्वस्थ होने की दर
भारत 95.78%
झारखंड 97.72%
बिहार 97.24%
दिल्ली 97.15%
हरियाणा 97.08%
उत्तर प्रदेश 97.79%
उत्तराखंड 92.15%
स्रोत स्वास्थ्य मंत्रालय