अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी. इस यात्रा को शुरू हुए लगभग 45 दिन हो चुके हैं. अब तक यहां पर 4 हेलिकॉप्टर घटनाएं हो चुकी हैं. ताजा घटना आज सुबह 5:20 मिनट पर हुई. जब हेलिकॉप्टर 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था. गौरीकुंड के पास खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर हादसे (helicopter accident update) का शिकार हो गया. उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ से उड़ान भरने के बाद गौरीकुंड में कैसे क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर? सामने आई ये जानकारी

helicopter accident update – उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं. हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था. हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

23 महीने के बच्चे की मौत

गौरीकुंड के पास क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में 23 महीने का बच्चा भी मौजूद था. उसकी भी मौत हो चुकी है. हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई. यही कारण है कि लोग बच नहीं पाए. पूरे हेलिकॉप्टर का मलबा आसपास बिखरा हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है. हालांकि खराब मौसम बड़ी समस्या बना हुआ है. यही कारण है कि टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

Share.
Exit mobile version