खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में चल रहे 300 मेगावाट के मसाया सोलर प्लांट पर जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए प्लांट को सील कर दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई जब कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा गठित विशेष जांच दल ने मौके पर पहुंचकर प्लांट को (Masaya solar plant seal) बंद कराया।

यह प्लांट आदिवासियों की जमीन पर बिना अनुमति और वैधानिक प्रक्रिया के स्थापित किया गया था। जांच में सामने आया है कि मसाया सोलर एनर्जी नामक कंपनी ने ग्राम धरमपुरी, कनवानी, भावसिंगपुरा, बड़गांव माली और सिवना सहित कई गांवों में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के किसानों की ज़मीनें अवैध तरीके से कब्जाई। इसके अलावा शासकीय ज़मीन, नाले, सड़क और चरनोई की जमीन को भी रिकॉर्ड से गायब कर कब्जा कर लिया गया।

Masaya solar plant seal – सूत्रों के अनुसार, इस पूरे घोटाले के पीछे एक बड़े भू-माफिया ग्रुप की भूमिका सामने आई है जिसने क्षेत्र में करीब 3,000 एकड़ ज़मीन की खरीद की थी। इसी नेटवर्क ने ज़मीनों का बड़ा हिस्सा मसाया सोलर कंपनी को बेच दिया। इस जमीन घोटाले में तत्कालीन राजस्व अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और कुछ राजनीतिक हस्तियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई है। कई अधिकारियों पर रिश्वत लेने और दस्तावेजों में गड़बड़ी कराने के आरोप भी लगे हैं।

Share.
Exit mobile version