नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के इंद्रपुरी थाना इलाके अंतर्गत बुद्ध नगर में एक घर के बेड पर 11 साल के बच्चे की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. घटना का पता तब चला जब मां घर पर (11 Year Old Child Died) आई और उसका बच्चा घर पर नहीं था. पुलिस जांच में बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है. घरवालों ने एक महिला पर हत्या का शक जताया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – AAP नेता राघव चढ्ढा निलंबित, संजय सिंह का निलंबन बढ़ा
11 Year Old Child Died – बच्चा संगीत सीखने के लिए एक शिक्षिका के पास जाता था. उस शिक्षिका का भी फोन आया कि बच्चा आया नहीं है. उसके बाद परेशान मां बच्चे को ढूंढते हुए घर में आई तो उसके सारा सामान घर पर ही पड़ा था. इससे उसको शक हुआ और उसने घर के भीतर ही ढूंढना शुरू किया. घर का बेड एक तरफ से थोड़ा उठा नजर आने पर बच्चे की मां ने जैसे ही बेड खोला वह दंग रह गई. बच्चा बेसुध हालत में पड़ा था. उसने फौरन पड़ोस के लोगों के साथ पास में ही रहने वाले अपने भाई को बुलाकर बच्चे को आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – बड़ी बहन ने छोटी पर तमंचे से चलाई गोली, चेहरे पर लगे छर्रे
बच्चा अपनी मां के साथ इंद्रपुरी के बुध नगर ई ब्लॉक में किराए के मकान में पिछले कई सालों से रह रहा है. महिला का पति उससे अलग रहता है. हालांकि, महिला का अपने पति से बातचीत होती थी और वह बच्चे से मिलने भी आता जाता था. जानकारी के अनुसार, महिला के पति का एक और महिला से दोस्ती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह महिला इस बात से काफी नाराज रहती थी. बच्चे की मां ने उस महिला पर हत्या करने का शक जाहिर किया है. पुलिस उसके पति से उस महिला के बारे में भी पूछताछ कर रही है. महिला की गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाई गई है. पुलिस जांच में बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है.