Supporters of wrestler Vishal Kaliraman took out protest procession, submitted memorandum to hisar DC

हिसार में प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एशियन खेल में पहलवान बजरंग पूनिया का बिना ट्रायल भेजे जाने के विरोध में सिसाय निवासी पहलवान विशाल कालीरामण के समर्थकों ने बुधवार को क्रांतिमान पार्क पहुंच कर विरोध जताया। रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे ,उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। विशाल कालीरामण के बड़े भाई कृष्ण ने कहा कि हम काला दिवस मना रहे हैं।

विशाल कालीरामण के भाई कृष्ण ने बताया कि 9 सितंबर को जींद में महापंचायत हुई थी। इस दौरान बजरंग पूनिया के कुछ समर्थकों ने कहा कि बजरंग बेहतरीन खिलाड़ी है। इस पर विशाल कालीरामण के समर्थकों व परिवार के लोगों ने कहा कि आप बजरंग पूनिया के साथ विशाल कालीरामण की कुश्ती करवा लें। यदि बजरंग पूनिया जीत जाता है तो उसे पंचायत की ओर से उसे 11 लाख रुपये दिए जाएंगे। ताऊ रामकुमार ने घोषणा की यदि बजरंग जीत गया तो उसे मुर्राह नस्ल की झोटी देंगे। गोहाना से एक परिवार से 11 लाख रुपये, 101 किलो घी और एक बुलेट देने की घोषणा की है। बामला से सुनील मोर ने 22 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

बरजंग ने स्वीकारी चुनौती

बजरंग पूनिया ने विशाल के साथ कुश्ती करने की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने एशियन गेम से लौटने के बाद कुश्ती की बात कही है। विशाल के भाई कृष्ण ने कहा कि अगर कुश्ती करनी है तो एशियन गेम से पहले क्यों नहीं कर लेते। अगर विशाल जीते तो उसे ही एशियन गेम के लिए भेजा जाए।

Share.
Exit mobile version