Weather changed in Haryana, Lightning struck empty plot in Ambala, glass of adjacent house broken

बारिश से जलभराव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अंबाला छावनी के करधान गांव के पास शनिवार दोपहर के समय बिजली गिर गई। हादसा में कोई जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन लोग सहम गए। अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। धमाकेदार आवाज के कारण प्लाट के साथ वाले मकान के दो शीशे भी टूट गए।

पहले भी हो चुका है हादसा

बता दें कि रविवार को दोपहर के समय अचानक मौसम खराब हो गया और बरसात के साथ बादल भी गरज रहे थे। हादसे के बाद सभी लोग अपने घरों में छिप गए। ऐसा ही हादसा शुक्रवार को भी हुआ था। लालड़ू के रहने वाले व्यक्ति पर बिजली गिर गई थी। अंबाला सिटी ट्रामा सेंटर में लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया था।

दिन में हुई 24 एमएम बारिश, मौसम रहा सुहावना

फसलों में पानी की जरूरत को बारिश पूरा कर रही

अंबाला में शनिवार को भी मौसम सुहावना रहा। जहां दिन में बारिश हुई तो दिनभर काले बादलों से आसमान घिरा दिखाई दिया। पिछले दिनों भीषण गर्मी और उमस के कारण लोगों को बुरा हाल था। ऐसे में बीते दो दिनों से हो रही बारिश लोगों को खुश कर रही है। वहीं अगर किसानों की बात करें तो अधिकतर फसलों पर बारिश का अच्छा असर है। इन फसलाें को सिंचाई की आवश्यकता है, वहां पर पानी की जरूरत को बारिश पूरा कर रही है।

मानसून की सक्रियता के कारण बारिश हो रही

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और मानसून की सक्रियता के कारण बारिश हो रही है। अभी इसके आसार बने रहने की संभावना है। अंबाला में शनिवार को दिन का तापमान 34.4 डिग्री तो रात्रि तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि 24 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और पंजाब राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बंगाल की खाड़ी की तरफ मानसूनी हवा आने की संभावना से हरियाणा राज्य में मौसम 19 सितंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। 18 सितंबर तक बीच-बीच में उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में गरजचमक व हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश परंतु पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है। इस के बाद ही राज्य के तापमान में हल्की गिरावट होना संभावित है।

Share.
Exit mobile version