
तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेतीं नगराधीश हरप्रीत कौर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
डिजिटल प्लेटफार्म से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इसके लिए कुरुक्षेत्र में प्रशासन और केडीबी की तरफ से एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा। साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार निदेशालय का भी सहयोग लिया जाएगा। खास बात यह रहेगी कि इस बार स्टेट पार्टनर के रूप में असम को चुना गया है। इससे असम की परंपरा और संस्कृति जानने को मिलेगी।
सोमवार को महोत्सव की तैयारियों के संबंध में नगराधीश हरप्रीत कौर ने बैठक की। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से डिजिटल प्लेटफॉर्म (सोशल साइट्स) के माध्यम से महोत्सव के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में फीडबैक ली। इस प्लेटफार्म का और बेहतर तरीके से प्रयोग करने तथा पिछले वर्ष की खामियों को दुरुस्त करने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस वर्ष सात दिसंबर से 24 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम होंगे। इनमें मुख्य कार्यक्रम 17 से लेकर 24 दिसंबर तक चलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि महोत्सव की गतिविधियों का एक-एक क्षण देश-विदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए ताकि पूरा देश और विश्व महोत्सव के साथ जुड़ सके।
इसके अलावा प्रदेश के सभी 22 जिलों को भी डिजिटल प्लेटफार्म के साथ जोड़ा जाएगा। इन तमाम पहलुओं को लेकर जल्द ही एक योजना तैयार की जाएगी। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के अलावा एक निजी एजेंसी को जिम्मेवारी दी जाएगी। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जनसंचार निदेशालय के विद्यार्थी भी डिजिटल प्लेटफार्म के लिए अपना सहयोग देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिला स्तर पर स्कूली विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) की तरफ से शिक्षा विभाग के निदेशालय को एक पत्र भेजा जाएगा। निदेशालय के माध्यम से पूरे प्रदेश के स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करने बारे पूरी रूपरेखा भेजी जाएगी।
नगराधीश ने कहा कि जिला स्तर के अलावा ब्रह्मसरोवर पर महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों के दौरान तीन दिन विभिन्न आयोजन होंगे। स्कूली प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं की रूपरेखा जल्द ही तैयार कर ली जाएगी। इस मौके पर केडीबी के सदस्य डाॅ. ऋषिपाल मथाना, मलकीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में इस बार खास
- पिछले साल 16 दिन के मुकाबले इस वर्ष पूरे 18 दिन तक चलेगा महोत्सव।
- छह दिन की बजाय आठ दिन के होंगे मुख्य कार्यक्रम।
- इस बार असम होगा मुख्य स्टेट पार्टनर। गत वर्ष मध्य प्रदेश रहा।
- सरकारी के अलावा निजी एजेंसी भी करेगी प्रचार-प्रचार।
- मुख्य कार्यक्रम के दौरान तीन दिन चलेंगी स्कूली प्रतियोगिताएं।