Women's Reservation Bill: Sapna Choudhary praised the step, Said Thanks to PM

sapna choudhary
– फोटो : social media

विस्तार

नए संसद भवन में पहले दिन की कार्यवाही के दौरान महिला आरक्षण विधेयक पेश होने पर महिलाएं इसका स्वागत कर रहीं हैं। कलाकार सपना चौधरी ने भी इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह पहल बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि ये तो अभी ये तो पहल ही है, अभी और भी बील पास होने बाकी हैं। मैं मोदी जी को थैंक्यू कहना चाहूंगी, महिलाओं को इतना स्पोर्ट करने के लिए, इतना समझने के लिए। वहीं भविष्य में राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

बता दें कि बुधवार को इस विधेयक पर लोकसभा में चर्चा भी होनी है। लोकसभा में विधेयक पास होने के बाद गुरुवार को इसे राज्य में पेश किया जाएगा। गुरुवार को ही इस पर राज्यसभा में चर्चा भी हो सकती है। 

17वीं लोकसभा में जीतकर आईं 78 महिला सांसद

बता दें कि गत लोकसभा चुनाव के समय जो मतदाता सूची जारी हुई थी, उसमें महिला वोटरों की संख्या 43.2 करोड़ थी, जबकि 46.8 करोड़ पुरुष मतदाता थे। 17 वीं लोकसभा में देश भर से 78 महिला सांसद जीत कर संसद में पहुंची थी। संसद में महिलाओं की उपस्थिति 14.36 प्रतिशत है।

2014 के लोकसभा चुनाव में 62 महिलाओं ने जीत दर्ज कराई थी। अगर 1951 की बात करें तो लोकसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व महज पांच प्रतिशत था। साल 2019 में यह प्रतिशत बढ़कर 14 हो गया है। कांग्रेस कार्य समिति ने पहले ही यह मांग की थी कि संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को पारित किया जाना चाहिए। 

Share.
Exit mobile version